Bad news for whatsapp users Your Whatsapp may close on December 31. If you use Whatsapp, then this news is very important to you. Until December 31, the facility of WhatsApp will be eliminated in a smartphone with all operating systems. 'The chat app' has confirmed this on 'Bold Post'. At the same time, he also informed that this facility will be abolished after a few months in phones such as Windows and BlackBerry. After December 31, 2017, the app will stop working on phones running Nokia S40 OS
whatsapp यूजर्स के लिए बुरी खबर है। हो सकता है कि 31दिसंबर को आपका वॉट्सऐप बंद हो जाए। अगर आप Whatsapp यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। 31 दिसंबर तक सभी ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन में व्हाट्सएप की सुविधा को खत्म कर दिया जाएगा। 'द चैट एप' ने इस बात की पुष्टि 'बॉल्ग पोस्ट' पर की है। साथ ही उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि विंडोज और बैल्कबेरी जैसे फोन में भी यह सुविधा कुछ महीने के बाद खत्म कर दी जाएंगी। 31 दिसंबर, 2017 के बाद ऐप नोकिया एस 40 ओएस पर चलने वाले फोन में काम करना बंद कर देगा।